यूपीएल (UPL) खरीदें और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) बेचें : आनंद राठी

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने अगस्त सीरीज में यूपीएल (UPL) के फ्यूचर को खरीदने और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में यूपीएल अगस्त फ्यूचर (563) को 553 से 559 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 578 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 545 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
इलाहाबाद बैंक अगस्त फ्यूचर (91.55) को 92 से 93 रुपये के बीच के भाव पर बेचने और इस सौदे में 87.50 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 95 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2015)