निफ्टी जमा रहेगा 10,400 के ऊपर : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) को आने वाले सप्ताह में निफ्टी के 10,400 के ऊपर जमे रहने (कंसोलिडेशन) की उम्मीद है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी साप्ताहिक डेरिवेटिव रिपोर्ट में कहा है कि आखिरकार निफ्टी 10,600 की ओर बढ़ने में सक्षम हो सकता है। निफ्टी के टिके रहने के कारण बिकवाली सौदे (शॉर्ट पोजीशन) कटने लगे हैं, जिससे हद से ज्यादा बिकवाली (ओवरसोल्ड) वाले शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार रुपये की मजबूती ने बाजार को बेहद जरूरी सहारा दिया है। विदेशी निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं, कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल की ओर बढ़ रहा है और सरकारी प्रतिभूति (जी-सेक) का यील्ड 7% के ऊपर हो चुका है, इसके बावजूद रुपये में मजबूती बने रहना महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि काफी गिर चुके शेयरों में जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) उभर रही है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि हाल में कई बैंकिंग शेयरों पर दबाव दिखा है, जबकि आईटी दिग्गज कंपनियों ने बाजार को संभाले रखा है। 12 जनवरी से तिमाही नतीजों की घोषणा शुरू होने से पहले एक्सेंचर (Accenture) की ओर से बेहतर पूर्वानुमान (गाइडेंस) से आईटी शेयरों में मजबूती आयी है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)