Tata Consultancy Services Ltd Shares Latest News : आने वाले समय के बारे में बताते हैं नतीजे

Expert Mayuresh Joshi : कंपनियों के नतीजे बाजार में आने वाले समय के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। टीसीएस के शेयरों की चाल यही बता रही है है कि वो अमेरिका में मंदी के हालात को पचाने की कोशिश कर रहा है।

साथ ही वो वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए काफी सतर्कता बरत रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि निवेशकों को भी कोई जल्दबाजी करने से बचना चाहिए और शांति से आगे आने वाली परिस्थितियों पर नजर रखनी चाहिए।

(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)