सुरेश कुमार जैन : कैस्ट्रोल इंडिया को किस स्तर पर लंबी अवधि के लिए खरीदना सही रहेगा?
Expert Sandeep Jain : इस स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। माना जाता है कि कच्चा तेल में तेजी के दौरान लुब्रिकेंट स्टॉक का प्रदर्शन सुस्त रहता है। इस क्षेत्र के लगभग सभी स्टॉक की चाल धीमी थी। मौजूदा स्तरों पर इस स्टॉक का मूल्यांकन ललचाने वाला लग रहा है। लेकिन अभी ये काफी चल चुका है, इसलिए जब भी बाजार में करेक्शन आये और ये स्टॉक 160-165 रुपये के आसपास मिले तो इसे जरूर लेना चाहिए।
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)