सीएंट (Cyient) के तिमाही और वार्षिक मुनाफे में वृद्धि

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में सीएंट (Cyient) के मुनाफे में 16.28% और आमदनी में 14.97% की वृद्धि हुई।

कंपनी का लाभ 66.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 77.1 करोड़ रुपये और आमदनी 845.3 करोड़ रुपये की तुलना में 971.9 करोड़ रुपये रही। वहीं वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 320.1 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को 6.09% अधिक 15.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
बीएसई में सीएंट का शेयर 494.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 500.00 रुपये पर खुला और 510.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 10.10 रुपये या 2.04% की बढ़त के साथ 505.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)