गुरुवार 4 अगस्त : देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हो रहे सार्क (SAARC) सम्मेलन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे आतंकवाद पर नकेल कसने की नसीहत दी। सार्क सम्मेलन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान किसी भी मीडियाकर्मी को भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गयी।

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने गुजरात सरकार के उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें अनारक्षित वर्ग से आने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10% आरक्षण (Reservation) दिया जाना था।
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने फैसला दिया है कि उपराज्यपाल दिल्ली का प्रशासनिक मुखिया है और उसकी मंजूरी के बिना दिल्ली सरकार कोई कानून नहीं बना सकती।
पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा एयरबेस से उड़ान भरने के बाद एयरफोर्स (Airforce) का एक ट्रेनी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित निकाल लिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार बुलंदशहर में हाइवे पर हुई गैंगरेप (Highway gangrape) और लूट की घटना की सीबीआई (CBI) जाँच कराने को तैयार है।
ईरान (Iran) में 20 सुन्नी आतंकियों को फाँसी पर लटका दिया गया है। इन पर महिलाओं और बच्चों की हत्या का आरोप था।
फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारुकी (Mahmood Farooqui) को अमेरिकी महिला से बलात्कार के दोष में 7 साल कैद की सजा सुनायी गयी है।
मंगलवार को वाराणसी में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) के कंधे में हुए जख्म का इलाज किया गया है।
रियो ओलंपिक (Rio Olympic) के आयोजकों ने बच्चों को दो लाख टिकट मुफ्त में बाँटने का फैसला किया है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)