गुरुवार 07 दिसंबर : देश दुनिया की 10 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को नीच कहने पर मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था, मुझे लगता है ये आदमी बहुत नीच किस्‍म का है, इसमें कोई सभ्‍यता नहीं है।
गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का जवाब देते हुए कहा कि मैं नीच जाति से हो सकता हूँ, लेकिन मैंने काम ऊँचे किये हैं।
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली (M Veerappa Moily) ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के साथ दूसरे दलों को लाने की क्षमता है।
गुजरात के सूरत में लगे कुछ पोस्टरों में दावा किया गया है कि कांग्रेस के चुनाव जीतने पर अहमद पटेल (Ahmed Patel) राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालाँकि अहमद पटेल ने इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दुष्‍प्रचार बताते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं।
साल 2006 में घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) की एक अदालत ने कारोबारी मनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को दोषी ठहराया है। न्यायालय इस मामले में शुक्रवार को सजा सुनायेगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने साफ किया है कि बैंक खाते, पैन कार्ड और मोबाइल सिम से आधार संख्या को जोड़ने की आखिरी तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने माना है कि एक भारतीय यूएवी का सम्पर्क तकनीकी समस्या के कारण नियंत्रण कक्ष से टूट गया जिससे वह सिक्किम सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार चला गया। यह पता नहीं चला है कि यह घटना कब हुई।
गुजरात (Gujarat) में विधान सभा चुनावों के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया। इस चरण में विधान सभा की 89 सीटों पर 9 दिसंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मतदान होगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि वह फिर से राष्ट्रपति बनने के इच्छुक हैं और अगले साल चुनाव में उम्मीदवार बनेंगे। पुतिन का मौजूदा कार्यकाल सात मई 2018 को खत्म हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2017)