बैंक ऑफ इंडिया जारी करेगा बॉन्ड

बैंक बैंक ऑफ इंडिया 1500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए टियर- II बॉन्ड पेश करने का इच्छुक है।

इस बॉन्ड के साथ 1500 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने का विकल्प भी होगा। बैंक ऑफ इंडिया ने बीएसई को सूचित किया है कि वह इसके लिए असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य और बेसल III के अनुवर्ती बॉन्ड उपयुक्त समय पर लायेगा।
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया के शेयर मंगलवार की 116.45 रुपये की बंदी के मुकाबले बुधवार को 117.30 रुपये पर खुले। अपराह्न 1:22 बजे कंपनी के शेयर में 1.05 रुपये (0.90%) की बढ़त के साथ 117.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर, 2015)