देना बैंक को मिली विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय की मंजूरी

देना बैंक (Dena Bank) के निदेशक मंडल ने विजया बैंक (Vijaya Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के साथ विलय को हरी झंडी दिखा दी है।

वित्त मंत्रालय ने 17 सितंबर को इन तीनों बैंकों के विलय प्रस्ताव का ऐलान किया था। अभी मामले में विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक समूहों की सहमति बाकी है। खबर है कि नये बैंक के 1 अप्रैल 2019 से शुरू होने की उम्मीद है।
बीएसई में देना बैंक का शेयर 16.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 16.75 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 17.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 1.22% की वृद्धि के साथ 16.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। साथ ही इस समय बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.21% की गिरावट और विजया बैंक 0.11% की बढ़त है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)