देना बैंक (Dena Bank) के निदेशक समूह की बैठक 29 सितंबर को होगी। उस बैठक में विजया बैंक (Vijaya Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के साथ विलय प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
केंद्र सरकार ने इन तीनों बैंकों के विलय का प्रस्ताव रखा है, जिस पर विजया बैंक के निदेशक मंडल ने अपनी सहमति जता दी है। बता दें यदि यह विलय पूरा होता है तो इससे देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आयेगा।
खबर है कि सरकार के अनुमान के मुताबिक संयुक्त बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 5.71% होगा, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के औसतन 12.13% से काफी बेहतर है। साथ ही इसका पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 10.875% के नियमन मानदंड के मुकाबले 12.25% होगा।
उधर बीएसई में देना बैंक का शेयर आज दबाव में है। बैंक का शेयर 16.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 16.90 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे यह 0.20 रुपये 1.22% की कमजोरी के साथ 16.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)