रुपये में कमजोरी से आईटी शेयरों में बढ़ोतरी

बाजार में गिरावट के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के कारण आईटी शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है।

पिछले सप्ताह 72.91 का सर्वकालिक निचला स्तर छूने के बाद आज भी रुपये में 0.70% से अधिक की कमजोरी आयी है। आईटी शेयरों में से विप्रो ने 335.90 रुपये का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ है।
करीब 11.10 बजे बीएसई आईटी के प्रमुख शेयरों में से ऑलसेक टेक्नोलॉजीज में 13.58%, एक्सचेंजिंग सॉल्युशंस में 5.60%, जेन टेक में 4.95%, इक्लर्क्स टेक्नोलॉजीज में 3.58%, सोनाटा सॉफ्टवेयर में 3.31% और 63 मून्स में 2.60% की तेजी दिख रही है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)