तीसरी तिमाही में इन्फोसिस के मुनाफे में मामूली गिरावट

आईटी की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 6212 करोड़ रुपये से घटकर 6106 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 38,994 करोड़ रुपये से घटकर 38,821 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी की डॉलर आय 471.8 करोड़ से घटकर 466.3 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं EBIT में करीब 3.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 8274 करोड़ रुपये से घटकर 7961 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। EBIT मार्जिन 21.2% से घटकर 20.5% हो गया है। वहीं तीसरी तिमाही में एट्रिशन रेट 14.6% से घटकर 12.9% के स्तर पर आ गया है। कॉस्टेंट करेंसी आय में 1 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी के टीसीवी यानी टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 770 करोड़ डॉलर से घटकर 320 करोड़ डॉलर रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए आय गाइडेंस 1.5-2% के बीच रखा है। गाइडेंस में यह बदलाव लगातार तीन बार से देखा गया है। आय गाइडेंस के ऊपरी स्तर 2.5% को घटाकर 2% किया गया है। वहीं आय गाइडेंस के 1% के स्तर को बढ़ाकर 1.5% करने का फैसला किया है। कंपनी के मुताबिक सैलरी में बढ़ोतरी से मार्जिन पर असर देखने को मिला है। कंपनी ने EBIT मार्जिन को 20%-22% पर बरकरार रखा है।

 

(शेयर मंथन, 11 जनवरी, 2023)