हफ्ते भर में सेंसेक्स 1.33% गिरा

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में इस हफ्ते तेज गिरावट रही।

 इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन से घरेलू बाजार में तेजी देखी गयी, लेकिन इसके बाद लगातार चार कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट दर्ज हुई। अक्टूबर माह के कमजोर आईआईपी (IIP) आँकड़ों और नवंबर महीने के निराशानजक खुदरा महँगाई आँकड़ों से बाजार पर दबाव रहा।

इस कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स (Sensex) 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। (Nifty) 6200 के स्तर से नीचे लुढ़का।

निफ्टी ने इस हफ्ते में 1.47% की गिरावट दर्ज की और यह कल के कारोबार के अंत में 6168 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक इस हफ्ते 161 अंक यानी 2.07% गिर गया। 
दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स (Sensex) में इस हफ्ते 1.33% की गिरावट रही। कल के कारोबार के आखिर में यह 20,717 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में इस हफ्ते 1.35% की तेज गिरावट रही। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में इस हफ्ते 1.52% की गिरावट रही। कल यह 6131 पर बंद हुआ, जबकि पिछले हफ्ते के अंत में यह 6226 पर रहा था। 
क्षेत्रों के लिहाज से इस हफ्ते आईटी, टीईसीके और एफएमसीजी सूचकांकों को छोड़ कर सभी सूचकांकों में कमजोरी का रुख रहा। सबसे ज्यादा गिरावट पावर सूचकांक में रही। यह सूचकांक 4.60% नीचे गिरा। कैपिटल गुड्स सूचकांक में 4.15%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.21%, बैंकिंग सूचकांक में 2.95%, ऑटो सूचकांक को 2.14%, तेल-गैस सूचकांक में 1.94%, रियल्टी सूचकांक में 1.88%, हेल्थकेयर सूचकांक में 1.05% और धातु सूचकांक में 1.00% की गिरावट रही।
 वहीं, आईटी में 1.61% की मजबूती रही। टीईसीके में 0.81% और एफएमसीजी में 0.29% की मजबूती रही। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2013)