सेंसेक्स (Sensex) सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 36 अंक यानी 0.17% की बढ़त के साथ 21,374 पर रहा, जो बंद भाव के आधार पर इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इसके अतिरिक्त नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) साल 2014  के उच्चतम स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। यह 7 अंक यानी 0.11% की बढ़त के साथ 6,346 पर बंद हुआ।  

सीएनएक्स मिडकैप (CNX Midcap) में 0.38% की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.48% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.12% की कमजोरी रही। क्षेत्रों के लिहाज से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गुड्स क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा। 

नकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स 21,265 और निफ्टी 6316 दिन के निचले स्तरों पर रहे। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार शुरू हो गया। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा। दोपहर के कारोबार में जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। इस दौरान सेंसेक्स 21,410 और निफ्टी 6356 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार अपनी ऊपरी स्तरों से फिसल गया। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए। 
क्षेत्रों के लिहाज से आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र को सबसे ज्यादा 2.33% का फायदा हुआ। कैपिटल गुड्स में 1.84%, एफएमसीजी में 0.14% और हेल्थकेयर में 0.12% की मजबूती रही। दूसरी ओर, ऑटो में 1.05% की गिरावट रही। धातु में 0.50%, तेल-गैस में 0.46%, आईटी-पावर दोनों में 0.22% व 0.22%, टीईसीके में 0.09%, रियल्टी में 0.06% और बैंकिंग में 0.04% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2014)