डॉव जोंस (Dow Jones) 193 अंक चढ़ा

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन मजबूती रही।  

फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेनेट यैलेन के भाषण में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से बाजार को बल मिला। हालाँकि, जेनेट यैलेन ने बांड खरीद कार्यक्रम में कटौती जारी रखने की भी बात कही। कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 193 अंक यानी 1.22% की मजबूती के साथ 15,995 पर बंद हुआ। नैस्डैक  कंपोजिट (Nasdaq Composite) 43 अंक यानी 1.03% चढ़ कर 4191 पर और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 20 अंक यानी 1.11% की मजबूती के साथ 1820 पर बंद हुआ। 

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का मार्च वायदा भाव 0.09 डॉलर चढ़ कर 96.52 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का मार्च फ्यूचर 2.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,257.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)