आइडिया (Idea) के शेयर चढ़े

मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 145.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:10 बजे यह 1.24% की बढ़त के साथ 142.50 रुपये पर है।

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटड मुनाफा 95% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 600 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 308 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 16% बढ़ कर 7044 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 6061 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2014)