डॉव जोंस (Dow Jones) रहा एकदम सपाट

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा।

कारोबार के अंत में डॉव जोंस हरे निशान पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और एसऐंडपी 500 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। डॉव जोंस 5 अंक यानी 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 17,061 पर रहा। नैस्डैक 24 अंक यानी 0.54% की कमजोरी के साथ 4,416 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 4 अंक यानी 0.19% की कमजोरी के साथ 1,973 पर बंद हुआ। 

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अगस्त वायदा भाव 0.34 डॉलर चढ़ कर 100.30 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का अगस्त फ्यूचर 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,297.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2014)