टाटा मेटैलिक्स (Tata Metaliks) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

शेयर बाजार में टाटा मेटैलिक्स (Tata Metaliks) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर उछल कर 124.50 रुपये तक चला गया। यह इस शेयर का 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 11.51 बजे यह 6.27% की तेजी के साथ 120.25 रुपये पर है।

21 जुलाई 2014 को घोषित किये गये नतीजों के अनुसार कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 34.32 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 13.21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही 2014 में इसकी शुद्ध बिक्री में 4.6% की बढ़ोतरी हुई और यह 356.50 करोड़ रुपये रही है।

(शेयर मंथन, 22 जुलाई 2014)