टाइटन (Titan) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

रेटिंग अपग्रेड किये जाने की खबर के बाद शेयर बाजार में टाइटन (Titan) कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रूख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 370.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3:23 बजे यह 6.08% की मजबूती के साथ 367.30 रुपये पर है। 

मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन को ओवरवेट रेटिंग दी है। कंपनी के शेयर को अंडरवेट से पर ओवरवेट किया गया है। रेटिंग बढ़ाने के साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी का लक्ष्य 330 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये किया है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2014)