डॉव जोंस (Dow Jones) 128 अंक चढ़ा

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। अमेरिकी कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला।

पिछले लगभग दो सालों में यह बाजार का सबसे बेहतरीन सप्ताह रहा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 128 अंक यानी 0.76% की मजबूती के साथ 16,805 पर रहा। निफ्टी 31 अंक यानी 0.69% चढ़ कर 4,484 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 14 अंक यानी 0.71% की मजबूती के साथ 1,965 पर बंद हुआ। 

पूरे हफ्ते की बात करें तो, डॉव जोंस में 1.8% और एसऐंडपी 500 में 2.1% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं हफ्ते भर में नैस्डैक में 1.9% की गिरावट रही।

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का नवंबर वायदा भाव 0.70 डॉलर गिर कर 81.30 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का नवंबर फ्यूचर 2.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,231.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2014)