डॉव जोंस (Dow Jones) रहा एकदम सपाट

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में हल्की मजबूती रही।

कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों के बीच अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरों पर बाजार की नजरें बनी हुई हैं। डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक एक बार फिर रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचने में कामयाब रहे। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 1 अंक यानी 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 17,615 पर एकदम सपाट बंद हुआ। नैस्डैक 9 अंक यानी 0.19% की बढ़त के साथ 4,661 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 1 अंक यानी 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 2,040 पर सपाट बंद हुआ। 

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का दिसंबर वायदा भाव 0.45 डॉलर गिर कर 77.49 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का दिसंबर फ्यूचर 1.30 डॉलर की मजबूती के साथ 1,164.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)