स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर टूटे

बकाया भुगतान संकट की वजह से शेयर बाजार में स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 11.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 2:40 बजे यह 8.86% के नुकसान के साथ 12.35 रुपये पर है। 

तेल कंपनियों के साथ भुगतान दिक्कतों के चलते आज सुबह स्पाइसजेट की फ्लाइट उड़ान नहीं भर पायी। स्पाइसजेट ने संचालन के लिए सरकार से मदद माँगी है। स्पाइसजेट के प्रमोटर चेयरमैन कलानिधी मारन (Kalanithi Maran) द्वारा 200 करोड़ रुपये की बकाया राशि के जल्द भुगतान के आश्वासन के बाद एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को अस्थायी राहत मिली है। सरकार ने कंपनी को अपनी वित्तीय योजना रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। 

गौरतलब है कि स्पाइसजेट पर तेल कंपनियों के कुल 2,000 करोड़ रुपये बकाया हैं। तेल कंपनियों ने बकाया राशि नहीं चुकाये जाने की वजह से स्पाइसजेट को ईंधन देने से मना कर दिया है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2014)