ईपीएफओ (EPFO) ने शेयरों में निवेश के लिए एसबीआई एमएफ (SBI MF) को चुना

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक संपदा वर्ग के रूप में इक्विटी यानी शेयरों में निवेश शुरू करने की घोषणा कर दी है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने मुंबई में एक कार्यक्रम में इसकी औपचारिक घोषणा की। दत्तात्रेय ने इस अवसर पर कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि ईपीएफओ ने शेयरों में निवेश के जरिये अपने लाभ (रिटर्न) को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है।" ईपीएफओ को इस बारे में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से दिशानिर्देश मिले थे। ईपीएफओ 1951 में अपने गठन के बाद से पहली बार शेयरों में निवेश करने जा रहा है। इसके लिए ईपीएफओ ने एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की दो इंडेक्स-संबद्ध ईटीएफ योजनाओं - एसबीआई ईटीएफ निफ्टी और एसबीआई सेंसेक्स ईटीएफ को चुना है।
इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि एसबीआई समूह के लिए यह गर्व का अवसर है, क्योंकि एसबीआई ईपीएफओ के साथ उसके फंड प्रबंधन के लिए 20 वर्षों से अधिक समय से जुड़ा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2015)