इन्फोसिस को मिली यूएस लेबर डिपार्टमेंट से क्लीन चिट, शेयर में उछाल

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस को वीजा नियमों के उल्लघंन के मामले में यूएस लेबर डिपार्टमेंट द्वारा क्लीन चिट मिल गयी है। यूएस लेबर डिपार्टमेंट द्वारा कंपनी 145 से ज्यादा फाइलों की जांच की गयी जिनमें कानून का किसी भी तरह को कोई उल्लंघन सामने नहीं आया। H-1B विजा नियमों के उल्लघंन को आधार बना कर यूएस लेबर डिपार्टमेंट इन्फोसिस की जाँच कर रहा था। इस खबर के कारण आज कंपनी के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 1063 पर खुला और दोपहर 2.30 पर 6.80 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 1066.40 पर चल रहा है।
(शेयर मंथन 8 जुलाई 2015)