भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स लुढ़का 540 अंक

आज भारतीय शेयर बाजार ने हरे रंग में कारोबार की शुरूआत की लेकिन युरोपियन बाजारों में भारी बिकवाली के चलते 1 बजे के बाद शेयर बाजार में गिरावट शुरू हुई जो कारोबार को अंत तक जारी रही


आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। एक तरफ जहाँ सेंसेक्स 541 अंकों तक लुढ़क कर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 165 अंक नीचे गिर कर बंद हुआ
आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) 81 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 26,274 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 37 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 8,014 पर कारोबार की शुरुआत की।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 541 अंक या 2.07% गिर कर 25,652 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 165 अंक या 2% गिर कर 7812 के स्तर पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,571 के न्यूनतम और 26339 के उच्चतम स्तर को छुआ तो वहीं निफ्टी ने 8021 के उच्चतम स्तर को और 7,788 के न्यूनतम स्तर को छुआ।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 1.57% की गिरावट है। तो वहीं बीएसई स्मॉलकैप में भी 1.21 की गिरावट है। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप 1.37% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.54% की गिरावट पर है।
क्षेत्रवार देखें तो सारे क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान भारी गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल (-4.24%), कैपिटल गुड्स (-3.10%), पावर (-3.09%), बैकिंग (-3.04%), रियल्टी (-2.54%) ऑटो (-1.73%), तेल-गैस (-1.27%), एफएमसीजी (-0.88%), टीईसीके (-0.47%) आईटी (0.22%), कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.12%) में गिरावट का रुख है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2015)