मुहुर्त कारोबार में शेयर बाजार में रही तेजी

नये संवत के मुहुर्त कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बजार में तेजी देखने को मिली।

दीपावली के अवसर पर हुए मुहुर्त कारोबार के बाद बुधवार को बीएसई सेंसेक्स का सूचकांक 123.69 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 25,866.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 41.65 अंकों की बढोतरी के साथ 7,825.00 पर बंद हुआ। मुहुर्त कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 25,900 के पार भी निकल चुका था और निफ्टी ने भी 7,850 का आँकड़ा छू लिया था। अंत में सेंसेक्स 0.48% और निफ्टी 0.54% की मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2015)