बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स (Sensex) में 0.1% की मामूली बढ़त

सोमवार 08 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट हुई है।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,616.97 की तुलना में आज 24646.57 पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.15 बजे सेंसेक्स केवल 1.79 अंक (0.01%) की मामूली बढ़त के साथ 24,618.76 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी बिल्कुल सपाट रुझान के साथ 0.75 अंक (0.01%) की बेहद मामूली कमजोरी के साथ 7,488.35 पर है।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.53% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.56% की मजबूती है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.74% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 3.84%, एसबीआई में 3.03%, ऐक्सिस बैंक में 2.27%, टाटा स्टील में 1.62%, मारुति में 1.60% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.53% की मजबूती है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 2.00%, इन्फोसिस 1.44%, टीसीएस 1.37% और सिप्ला 0.79% की गिरावट के साथ चल रहे हैं, जबकि आईटीसी में 0.66% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.59% की हल्की कमजोरी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 27 शेयर बढ़त पर हैं और 23 शेयर गिरावट के साथ चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2016)