जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 378 अंक लुढ़का

खराब वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 378.61 अंक (1.59%) गिर कर 23,410.18 पर बंद हुआ। सोमवार के बंद स्तर 23709.15 के मुकाबले आज सेंसेक्स लगभग 70 अंक ऊपर 23,850.41 पर खुला, मगर जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया। सत्र के मध्य में यह 23,851.51 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर इसने 23,361.94 का स्तर छुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 125.00 अंक (1.73%) गिर कर 7,109.55 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 7,241.70 का रहा, जबकि नीचे यह 7,090.70 तक गया।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट रही। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.25% की गिरावट दर्ज की गयी। एनएसई का निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1.36% गिरा। निफ्टी स्मॉल 100 में 1.37% की कमजोरी दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स में 0.64% की मजबूती दिखी। वहीं ओएनजीसी में 0.02% की मामूली तेजी के साथ सपाट बंद हुआ। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कोल इंडिया में 4.06%, एसबीआई में 3.94%, बजाज ऑटो 3.56%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.20%, ऐक्सिस बैंक में 3.02% और बीएचईएल में 2.72% गिर लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से केवल एक शेयर हरे निशान पर बंद हुआ बाकी 49 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2016)