यूपीएल (UPL) को 830.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने यूपीएल (UPL) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 830 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 26% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में एनटीपीसी की प्रति शेयर आय (EPS) 37.13 रुपये होगी, जिस पर 22.36 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 830 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
यूपीएल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यूपीएल भारत की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो एग्रोकेमिकल के अनुसंधान, उत्पादन, विपणन, बिक्री और वितरण में कार्यरत है। कंपनी ने अपना पूँजीगत खर्च चालू वित्त वर्ष के लिए 750-800 करोड़ रुपये रखा है। यूपीएल के मैनेजमेंट प्रबंधन ने चालू वित्त वर्ष में कंपनी के बीज कारोबार के राजस्व में 11% और संपूर्ण राजस्व में 12-15% वृद्धि की उम्मीद जतायी है। इसके अलावा चावल की फसल में बेहतरी की उम्मीद है, जिसमें कंपनी का एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो है। इसके अतिरिक्त वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध ऋण 4,004 करोड़ रुपये था, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घट कर 3,927 करोड़ रुपये रह गया और प्रबंधन ने उम्मीद जतायी है कि वित्त वर्ष 2016-17 के अंत तक यह 3,000 करोड़ रुपये रह जायेगा।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि हाल ही में एडवांटा ने यूपीएल के साथ विलय किया है जिससे वैश्विक स्तर पर यूपीएल के पास अपने बीज व्यापार में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका है, जिसमें एडवांटा की थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि में पहले से मौजूदगी कंपनी के लिए फायदेमंद रहेगी। यूपीएल की शुद्द बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.7% की बढ़त के साथ 3,452.04 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे इसका उत्तरी अमेरिका का राजस्व 5% की वृद्धि के साथ 638 करोड़ रुपये और लेटिन अमेरिका का राजस्व 13% की बढ़त के साथ 697 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कंपनी के ब्रांडेड उत्पादों का कुल राजस्व में 80% योगदान रहा। (शेयर मंथऩ, 10 सितंबर 2016)