शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में आयी हल्की गिरावट

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद हल्की गिरावट आयी है।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 30,133.35 अंक की बंदी के मुकाबले आज 8 अंकों की बढ़त के साथ 30,141.39 पर खुला है। करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 32.55 या 0.11% की हल्की कमजोरी के साथ 30,100.80 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 6.25 अंक या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 9,345.60 पर है।
बाजार में हल्की गिरावट आने के बावजूद छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में मजबूती बरकरार है। बीएसई मिडकैप में 0.27% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.16% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 0.32% की बढ़त के साथ चल रहे हैं।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 1.86%, सिप्ला में 1.42%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.79%, इन्फोसिस में 0.77% और पावर ग्रिड में 0.66% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 2.01%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.96%, भारती एयरटेल में 0.73% और एशियन पेंट्स में भी 0.62% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 26 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 24 शेयरों में कमजोरी है और एक शेयर बिना गिरावट या मजबूती के चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)