सपाट बंद हुआ अमेरिकी बाजार, हेल्थकेयर शेयरों में आयी गिरावट

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शुक्रवार को हेल्थकेयर शेयरों में आयी गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुआ।

हेल्थकेयर शेयरों की कमजोरी से बाजार को यूटिलिटीज और उपभोक्ता शेयरों ने काफी हद तक संभाला। कल अमेरिका बाजार में कारोबार भी हल्का रहा। पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 651 करोड़ शेयरों के मुकाबले सोमवार को मात्र 516 करोड़ शेयरों में ही कारोबार हुआ।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 8.02 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 21,629.72 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 1.96 अंक या 0.03% की बेहद मामूली बढ़त के साथ 6,314.43 पर बंद हुआ। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) लाल निशान में सपाट 2,459.14 पर बंद हुआ। इसके अलावा सोमवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.13% की गिरावट दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 46.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार मिला-जुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)