निफ्टी 11,000 और सेंसेक्स 36,000 के ऊपर

शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में तेजी से पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के ऊपर पहुँच गया है।

आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,798.01 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,868.19 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 9.55 बजे यह 237.69 अंक (0.66%) की तेजी के साथ 36,035.70 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी हरे निशान में 10,997.40 पर खुलने के बाद 72.90 अंक (0.66%) की वृद्धि के साथ 11,039.10 पर चल रहा है। शुरुआती सत्र में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.89% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.59% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 0.39% मजबूत हैं।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें टाटा स्टील में 3.32%, इन्फोसिस में 2.10%, ओएनजीसी में 1.58%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.44% और एचडीएफसी में 1.15% की बढ़त है। वहीं एशियन पेंट्स में 0.82%, टाटा मोटर्स में 0.56%, विप्रो में 0.33% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.16% की गिरावट है। निफ्टी के 35 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 15 कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2018)