लगातार दूसरे दिन फिसला बाजार, निफ्टी 10,600 के नीचे बंद

बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी के कारण बाजार जून एक्सपायरी के दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

चीन-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और रुपये में कमजोरी से भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट आयी है। भारतीय बाजार पर वैश्विक बाजारों में गिरावट का भी नकारात्मक असर पड़ा है।
आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 35,217.11 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,207.19 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,282.40 अंकों के शिखर तक चढ़ा। 34,937.15 का निचला स्तर छूकर सत्र के अंत में सेंसेक्स 179.47 अंक या 0.51% की कमजोरी के साथ 35,037.64 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,671.40 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,660.80 पर खुल कर 82.30 अंकों या 0.77% की गिरावट के साथ 10,589.10 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,674.20 और निचला स्तर 10,557.70 का रहा।
वहीं आज छोटे-मंझोले बाजारों में और भी अधिक कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.62% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.50% की गिरावट दर्ज की गयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 1.86% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.97% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 10 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी में 1.79%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.78%, भारती एयरटेल में 1.64%, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक तीनों में 1.01% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे आईसीआईसीआई बैंक में 2.78%, टाटा मोटर्स में 2.69%, कोल इंडिया में 2.23%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.13%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.83% और बजाज ऑटो में भी 1.82% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी के साथ 36 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)