रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

धातू और मिडकैप शेयरों के शानदार प्रदर्शन से मंगलवार को बाजार में मजबूती आयी।

निरंतर पूँजी निवेश और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊँचाई पर बंद हुए। हालाँकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक पर बिकवाली का दबाव रहा, जिससे बाजार में बढ़ोतरी सीमित रही। आज विदेशी निवेशकों ने 259.37 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों ने 124.82 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,718.60 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,859.39 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,902.06 अंकों के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 106.50 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 36,825.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,084.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,109.00 पर खुल कर 49.55 अंक या 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 11,134.30 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,143.40
और निचला स्तर 11,092.50 का रहा।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मंझोले बाजारों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.77% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.21% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.32% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.33% ऊपर चढ़े।
बीएसई के 31 शेयरों में 20 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.36%, एशियन पेंट्स में 2.30%, वेदांत में 2.17%, अदाणी पोर्ट्स में 1.94%, टाटा स्टील में 1.91% और इन्फोसिस में 1.49% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 1.97%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.71%, बजाज ऑटो में 1.42%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.10%, विप्रो में 0.98% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.86% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 32 शेयरों में तेजी के साथ 18 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2018)