बाजार में हुई बढ़ोतरी, 10,850 के ऊपर पहुँचा निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

भारी विदेशी और घरेलू निवेश के साथ ही आज बाजार को आईटी और वित्तीय शेयरों में खरीदारी से काफी सहारा मिला। आज विदेशी निवेशकों ने 6,311.01 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों ने 838.88 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी सामानों पर शुल्क बढ़ाने की योजना निलंबित कर दी है, जिससे एशियाई बाजारों में वृद्धि देखी गयी। दोनों पक्षों के बीच चल रही व्यापार बातचीत में प्रगति के मद्देनजर ट्रम्प ने यह फैसला लिया, जिससे वैश्विक स्तर पर सकारात्क रुझान बने और भारतीय बजार को भी इसका लाभ मिला।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,871.48 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 35,983.80 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,242.18 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 35,901.06 तक फिसला। आखिर में यह 341.90 अंक या 0.95% की मजबूती के साथ 36,213.38 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,791.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,813.25 पर खुल कर 88.45 अंक या 0.82% बढ़ कर 10,880.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 10,887.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 36 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 24 शेयरों में मजबूती और 07 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.24%, टीसीएस में 3.07%, इन्फोसिस में 2.94%, इंडसइंड बैंक में 1.95%, एचसीएल टेक में 1.90% और भारती एयरटेल में 1.61% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से कोल इंडिया में 0.37%, एशियन पेंट्स में 0.23%, लार्सन ऐंड टुब्रो, ओएनजीसी और एसबीआई तीनों में 0.20% तथा पावर ग्रिड में 0.05% की हल्की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,523 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,066 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 178 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही आज छोटे-मँझोले बाजारों में भी मजबूती देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.43% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.74% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.36% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.76% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2019)