मुनाफावसूली के कारण टूटा बाजार, आईटी और फार्मा शेयरों में हुई बिकवाली

सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के बाद मंगलवार को मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। नकारात्मक वैश्विक रुझानों से भी बाजार प्रभावित हुआ।

आज आईटी और फार्मा दोनों में 1% से ज्यादा कमजोरी आयी, जबकि ऑटो, एनर्जी और एफएमसीजी भी गिरावट के साथ बंद हुए। मगर धातु और इन्फ्रा शेयरों ने बाजार में गिरावट को सीमित रखा।
जानकारों के मुताबिक गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रहे। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गयी है। गुरुवार को आरबीआई की ओर से दरों में कटौती की संभावना जतायी जा रही है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 40,267.62 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह कमजोरी के साथ 40,196.00 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 40,031.05 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 184.08 अंक या 0.46% की कमजोरी के साथ 40,083.54 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 12,088.55 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 12,052.65 पर खुल कर 66.90 अंक या 0.55% की कमजोरी के साथ 12,021.65 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 12,005.85 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 17 शेयरों में मजबूती और 31 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 2 शेयर सपाट बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में बढ़ोतरी और 17 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 2.28%, एनटीपीसी में 1.47%, वेदांत में 1.19%, ऐक्सिस बैंक में 1.12%, कोल इंडिया में 1.04% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.69% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 3.08%, एचसीएल टेक में 2.58%, टीसीएस में 2.58%, एशियन पेंट्स में 2.52%, इंडसइंड बैंक में 1.67% और बजाज ऑटो में 1.35% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,109 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,453 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 179 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.19% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.08% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.16% की गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)