वित्तीय और निजी बैंकों के कमजोर प्रदर्शन से गिरा बाजार

गुरुवार को वित्तीय और निजी बैंक शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में कमजोरी आयी।

बुधवार की एकदिवसीय तेजी के बाद बाजार में फिर से गिरावट आयी। बुधवार से पहले लगातार 6 सत्रों में बाजार नीचे गिरा था। आज बाजार में गिरावट को इन्फ्रा और ऊर्जा शेयरों को कम किया, जबकि रियल्टी, धातु, वाहन और मीडिया शेयरों ने बाजार पर दबाव डाला।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,177.95 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह कमजोरी के साथ 38,130.23 पर खुला और पूरे सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,802.93 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 297.55 अंकों या 0.78% की कमजोरी के साथ 37,880.40 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,313.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,280.50 पर खुल कर 78.75 अंक या 0.70% की गिरावट के साथ 11,234.55 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,208.55 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 15 शेयरों में मजबूती और 35 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 08 शेयरों में बढ़ोतरी और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 5.05%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.76%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.65%, एचसीएल टेक में 1.20%, पावर ग्रिड में 0.94% और सन फार्मा में 0.68% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 6.15%, यस बैंक में 5.21%, टाटा मोटर्स में 3.27%, वेदांत में 3.02%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.95% और एसबीआई में 2.63% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 878 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,567 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 184 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.87% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.57% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.16% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.47% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)