शुरुआती कारोबार में बाजार सपाट, निफ्टी 11,600 के नीचे बरकरार

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को तेज शुरुआत के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट हो गये।

जानकारों के मुताबिक कंपनियों के बेहतर नतीजों से वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता कम हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली कमजोरी के साथ 71.04 पर खुला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,020.39 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,201.67 पर खुला। 9.25 बजे के करीब सेंसेक्स 22.50 अंकों या 0.06% की वृद्धि के साथ 39,042.89 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,582.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,646.15 पर खुल कर 2.40 अंकों या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 11,585.00 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.04% की वृद्धि और बीएसई स्मॉलकैप में 0.05% की मामूली गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.12% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 22 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)