निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार की सपाट शुरुआत हुई,लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार लाल निशान में फिसल गया।

बाजार में आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। दोपहर 12:45 बजे बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई और यह रिकवरी बाजार बंद होने तक जारी रहा। इस कारण बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद होने में सफल रहा।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,006 का निचला स्तर जबकि 17,334 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,930 का निचला स्तर और 58,053 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,385 का निचला स्तर जबकि 36,469 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 309 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से 1059 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 963 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 697 अंक या 1.22% चढ़ कर 57,989, निफ्टी 50 (Nifty 50) 198 अंक या 1.16% चढ़ कर 17,315 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 330 अंक या 0.92% चढ़ कर 36,348 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.95%, टाटा मोटर्स 2.90%, बीपीसीएल(BPCL) 3.14% और बजाज फिनसर्व 1.94% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 2.81%, ब्रिटानिया 2.44%, नेस्ले 2.50% और सिप्ला 1.69% तक गिर कर बंद हुए।
आईटी में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में सीएंट 5.44%, बिरलासॉफ्ट टेक 4.99% और जेनसार टेक 3.89% की तेजी के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।चेन्नई पेट्रो 3.35%, एचओईसी (HOEC) 3.24% रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.58% और एमआरपीएल 2.29% तक के उछाल के साथ बंद हुए। ऑटो शेयरों में भी तेजी देखी गई। बजाज ऑटो 1.88%, अशोक लेलैंड 1.26%, हीरो मोटोकॉर्प 1.34% और मारुति सुजुकी 0.79% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
बैंकिंग शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। फेडरल बैंक 1.54%, इंडसइंड बैंक 1.57%, कोटक बैंक 1.73% और बंधन बैंक 2.83% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। रियल एस्टेट शेयरों में कमजोरी देखी गई। मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.97%, आईबी रियल एस्टेट 2.36%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 1.79% और अरविंद स्मार्टस्पेस 1.01% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2022)