कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार बढ़त के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ जोंस पर लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गई। डाओ जोंस 200 अंक चढ़ कर बंद हुआ।

 डाओ दिन की ऊंचाई से 250 अंक फिसलकर बंद हुआ। कमजोर नतीजों से नैस्डैक में गिरावट देखी गई। अमेरिका का तीसरी तिमाही का जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद डेटा यानी (GDP) अनुमान से बेहतर रहा। लगातार 2 तिमाही में निगेटिव वृद्धि के बाद तीसरी तिमाही में जीडीपी (GDP) में 2.6% की बढ़त देखी गई। यूरोप में हल्की बढ़त रही। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने 0.75% से दरें बढ़ाई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,739 का निचला स्तर जबकि 60,133 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,724 का निचला स्तर जबकि 17,839 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,839 का निचला स्तर जबकि 41,482 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.34% या 203 अंक चढ़ कर 59,960 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.28% या 50 अंक चढ़ कर 17,787 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.75% या 308 अंक गिर कर 40,991 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला। निफ्टी 50 निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 120 अंकों का सुधार देखा गया।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 3.05%, एनटीपीसी (NTPC) 1.99, हीरो मोटोकॉर्प 1.50% और कोल इंडिया 1.45% तक चढ़ कर बंद हुए। कोल इंडिया के लिए खास बात यह रही कि शेयर आईपीओ (IPO) प्राइस के ऊपर आ गया है। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.55%, टेक महिंद्रा 2.50%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.33% और डिवीज लैब 2.03% तक गिर कर बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में इंफीबिम एवेन्यू 20%, जुबिलेंट फार्मोवा 7% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं अनुमान से बेहतर नतीजों की वजह मारुति सुजुकी का शेयर करीब 5% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं नायका का शेयर 6.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उसमें एजिस लॉजिस्टिक्स 5.15%, स्पार्क (SPARC) 5%, नारायण ह्रद्यालय 4.50% और ऑयल इंडिया 4% तक चढ़ कर बंद हुए। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली उसमें बलरामपुर चीनी 6.52%, एसबीआई कार्ड्स 5.40%, सुमितोमो केमिकल 5.50% और फाइन ऑर्गेनिक्स 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर, 2022)