बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, निफ्टी 3, सेंसेक्स 165 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। लगातार दूसरे दिन जापान के बाजार में कमजोरी देखने को मिली।

 अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस कल 50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डाओ जोंस में निचले स्तर से करीब 300 अंकों का सुधार दिखा। आईटी शेयरों पर दबाव से नैस्डैक में 0.4% तक की कमजोरी देखी गई। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। दिनभर उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 73,342 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,004 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,336 का निचला स्तर तो 22,452 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 1 अंक की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,884 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,813 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.22% या 165 अंक चढ़ कर 73,668 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.01% या 3 अंक चढ़ कर 22,336 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.10% या 45 अंक गिर कर 47,282 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 325 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 400 अंकों का सुधार दिखा।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 2.8% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं सिप्ला में भी 2.6% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 2.5% और अदाणी पोर्ट 2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) बैंक रहा जिसमें 2.3% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं एलटीआई माइंडट्री में 1.7% तक की बढ़त देखने को मिली। टीसीएस (TCS) 1.55% और मारुति सुजुकी 1% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में पैसालो डिजिटल (Paisa Digital) 20% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं (Aditya Birla Sun Life AMC) आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी में 3.80% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं लिंडे इंडिया में 7% तक की तेजी देखने को मिली। ट्रांसफॉर्मर ऐंड रेक्टिफायर में भी 3.7% तक की तेजी देखने को मिली। जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें एचईजी रहा जिसमें 7% तक की मजबूती रही। वहीं क्विक हील में 7.3%, फीनिक्स मिल 5.7% और पूनावाला फिनकॉर्प में 5.5% की तेजी रही। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें स्वान एनर्जी 18%, गॉडफ्रे फिलिप्स 11%, इंफीबिम एवेन्यू 9.3% और एल्गी इक्विपमेंट 7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।  

(शेयर मंथन, 12 मार्च,2024)