हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC Ltd) को एक नया ठेका प्राप्त हुआ है।
373 करोड़ रुपये का यह ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से दिया गया है।
दिल्ली मेट्रो फेज 3 के तहत मुकुंदपुर-यमुना विहार कॉरिडोर में शालीमार बाग से नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन पर 2.2 किलोमीटर लंबी दो सुरंगों के डिजाइन और निर्माण का काम किया जाना है।
डीएमआरसी की ओर से कंपनी को दिया जाने वाला यह तीसरा ठेका है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 17.75 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 12:25 बजे 2.34% की बढ़त के साथ यह 17.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2012)