एडुकॉम्प (Educomp) ने यूरोकिड्स (Eurokids) में बेची हिस्सेदारी

एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (Educomp Solutions) ने यूरोकिड्स इंटरनेशनल (Eurokids International) में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है।

कंपनी ने यूरोकिड्स में अपनी 50% की हिस्सेदारी बेची है।
इस सौदे को 8 जनवरी 2013 को ही अंतिम रूप दे दिया गया था। आज इस सौदे के लेन-देन को पूरा कर लिया गया है।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 2.02% के नुकसान के साथ 62.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2013)