मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा बढ़ा, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का मुनाफा बढ़ कर 1240 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में यह 640 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे 94% की वृद्धि हुई है।
जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में कंपनी की कुल 13% बढ़ कर 13,304 करोड़ रुपये दर्ज हुई है, जो कि गत वर्ष की इसी तिमाही में 11,727 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के वार्षिक नतीजों की बात करें तो, कारोबारी वर्ष 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 47% बढ़ कर 2469 करोड़ रुपये हो गया है, पिछले साल कंपनी को 1681 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 
इस दौरान कंपनी की कुल आय भी बीते वर्ष के 36090 करोड़ रुपये के मुकाबले 19% बढ़ कर 44304 करोड़ रुपये रही है।
इस कारोबारी साल के दौरान सुजुकी पावरट्रेन इंडिया (SPIL) कंपनी का मारुति सुजुकी में विलय हुआ। इसलिए कंपनी के तिमाही नतीजों में सुजुकी पावरट्रेन के विलय के प्रभाव को जोड़ा गया है। 
नतीजें की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 1,690.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। आज कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 5.26% की बढ़त के साथ 1,673.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2013)