अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) की दवाओं को मिली अंतिम मंजूरी

अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अपनी दवाऔं के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी को टैमसूलोसिन हाइड्रोक्लोराइड (Tamsulosin Hydrochloride) की 0.4 एमजी और क्लिडैमेसिन पैलमिटेट हाइड्रोक्लोराइड (Clindamycin Palmitate Hydrochloride) की 75 एमजी गोलियों के उत्पादन और बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी दी गयी है।
यह फ्लोमैक्स (Flomax) की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल पुरूषों में बढ़ी हुई प्रोस्टेट के इलाज में किया जाता है।
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 1.43% के नुकसान के साथ 196.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मई 2013)