एडुकॉम्प सॉल्युशंस (Educomp Solutions) : कर्ज रीस्ट्रक्चरिंग का फैसला

एडुकॉम्प सॉल्युशंस (Educomp Solutions) ने अपने कर्जों के पुनर्गठन (रीस्ट्रक्चरिंग) का फैसला किया है।

नकदी के लगातार घटने और संचालन पर बढ़ते दबाव की वजह से कंपनी ने अपने कर्जों के पुनर्गठन के लिए कर्जदारों से बातचीत की प्रक्रिया में है, जिसके तहत कंपनी ने कॉर्पोरेट डेट रीस्ट्रक्चरिंग सेल (सीडीआर सेल) से संपर्क साधा है। कंपनी अपने के-12 कारोबार का कर्ज पुनर्गठन भी करेगी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में कंपनी का शेयर 37.25 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 1:20 बजे 9.88% की मजबूती के साथ 37.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2013)