स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) : संयुक्त उपक्रम (JV) बनाया, शेयर चढ़ा

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) ने ब्राजील की कंपनी के साथ एक समझौता किया है। 

इस समझौते के तहत स्टरलाइट ने ब्राजील की कंपनी कॉन्डूसपर कॉड्यूटर्स इलेक्ट्रीकॉस (Conduspar Condutores Electricos) के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) बनाया है। इस संयुक्त उपक्रम के तहत ब्राजील में ऑप्टिकल फाइबर केबल का उत्पादन किया जायेगा। कारोबारी साल 2015 की पहली तिमाही तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 23.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:30 बजे 4.52% की मजबूती के साथ यह 23.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2013)