एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) का मुनाफा 20% बढ़ा

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) को 145 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 121 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 20% की वृद्धि हुई है।

अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 28% बढ़ कर 1159 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 906 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। हालाँकि यह जल्द ही सँभल कर हरे निशान पर लौट आया। दोपहर 3 बजे 0.40% की बढ़त के साथ यह 74.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2013)