डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) ने बाजार में उतारी दवा

डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने अमेरिकी बाजार में नयी दवा पेश की है। 

कंपनी ने डोनेपेजिल हाइड्रोक्लोराइड (Donepezil Hydrochloride) की 23 एमजी गोलियों को बाजार में उतारा है। यह एरिसेप्ट (Aricept) की जेनेरिक दवा है।

गौरतलब है कि कंपनी की इस दवा को पहले ही अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल चुकी है। 
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.93% की कमजोरी के साथ 2,298.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2013)