मैक्स इंडिया (Max India) का मुनाफा घट कर 101 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में मैक्स इंडिया (Max India) का मुनाफा 81% घटा है। 

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 101 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 537 करोड़ रुपये रहा था।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 69% घट कर 281 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 905 करोड़  रुपये दर्ज हुई थी।
नतीजों की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.02% के नुकसान के साथ 184.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2013)